भाभी की हत्या के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
लवकुशनगर थाना प्रभारी संजय बेदिया की बड़ी कार्रवाई हत्या के आरोपी को किया 24 घंटे में गिरफ्तार•••••••••••••••••
छतरपुर जिले के थाना लवकुशनगर के गुढ़ा रोड पर बीते रोज गोली मारकर हत्या करने वाले आरोपी को थाना प्रभारी संजय बेदिया व उनके मातहत अमले ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है लवकुशनगर थाना के अपराध क्रमांक 126/23 धारा 302 25/27 आर्म्स एक्ट में आरोपी अरविंद पता रामचरण पाल निवासी पुरवाबम्होरी हाल निवास सिंचाई कॉलोनी लवकुशनगर को थाना लवकुशनगर पुलिस द्वारा पकड़ा गया इस कार्रवाई में टी आई संजय बेदिया चौकी प्रभारी पठा अजान सिंह राजपूत प्रधान आरक्षक अनीस पुरुषोत्तम विश्वकर्मा महेंद्र यादव आरक्षक रमाकांत तिवारी उमेश वर्मा शिवकुमार पाल सूरज शर्मा का विशेष योगदान रहा ।
अनुरुद्ध मिश्रा