श्री भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति जयपुर के सौजन्य से निशुल्क उपकरण वितरण शिविर
अजमेर
हीरालाल नील
अजमेर धोला भाटा रोड स्थित मन्ना हवेली में आज
श्री महावीर विकलांग सहायता समिति जयपुर के सौजन्य से 50 छड़ी वितरण के साथ एक व्हीलचेयर वितरण की गई
श्री महावीर विकलांग सहायता समिति द्वारा ऐसे शिविरों का आयोजन लगातार किया जाता रहता है जिसके द्वारा जरूरतमंद वरिष्ठ जनों को निशुल्क उपकरण वितरित किए जाते हैं
शिविर को सफल बनाने में
संयोजक सुरेश मेहरा सीनियर सिटीजन ग्रुप के केके गॉड के साथ बीके चौहान का भी सहयोग रहा