महाराजगंज जनपद का विकास खण्ड घुघली फिर आया एक बार सुर्खियों में, गरीब विधवा महिला का प्रधान और सचिव ने प्रधानमंत्री आवास योजना से काटा नाम

0

महाराजगंज। घुघली विकास खण्ड फिर एक बार फिर जिम्मेदारों के काले कारनामे के कारण सुर्खियों में आया है ।घुघली के पकड़ी विशुनपुर में एक बेहद ही गरीब विधवा महिला अमरावती देवी का प्रधानमंत्री आवास योजना में नाम आया था लेकिन ग्राम प्रधान और सचिव दोनों ने मिलकर उसके भसुर के घर के सामने महिला को खड़ा कर फोटो खींचकर उस गरीब विधवा महिला को अपात्र घोषित कर दिया. महिला का कहना है कि सरकार के तरफ से मुझे आवास मिला था लेकिन ग्राम प्रधान और सचिव इन दोनों लोगों ने मिलकर मेरा आवास काट दिया । महिला ने बताया कि मेरे पति के स्वर्गवास को तकरीबन छः वर्ष हो गए हैं ऐसे में मैं मजदूरी करके अपने परिवार का गुजारा करती हूं , लेकिन उसके बावजूद मेरे सर से छत को छीन लिया गया । महिला ने बताया कि ग्राम प्रधान और सचिव दोनों लोग मेरे घर पर आए उसके बाद प्रधान आधार कार्ड मांगा और मुझे मेरे भसुर के घर के सामने खड़ा कराकर दोनों लोगों ने फोटो खींचा, जिसके बाद मैंने कहा कि यह मेरा घर नहीं है आप लोग यहां क्यों फोटो खींच रहे हैं मेरे झोपड़ी के पास फोटो लीजिए. जिस पर ग्राम प्रधान ने कहा कि घबराओ नहीं इससे कुछ नहीं होगा फोटो खिंचवा लो . मेरा फोटो खींचने के बाद वो लोग चले गए बाद में मुझे पता चला कि मेरे भसुर के घर को मेरा घर बताकर आवास से मेरा नाम काट दिया गया है. जिसके बाद मैं बहुत कोशिश की लेकिन ग्राम प्रधान और सचिव दोनों लोग सुनने को तैयार नहीं है । इतना ही नहीं इस महिला के घर अब तक शौचालय नहीं बन पाया है जिसके जिम्मेदार ग्राम प्रधान और कुछ भ्रष्ट अधिकारी ही हैं । महिला वर्तमान में अपने दो बेटे एक बहु और एक बेटी केे साथ एक छोटी सी झोपड़ी में रहती है जो अब पूरी तरह से टूट चुकी है । बारिश आने पर सारा पानी उसके झोपड़ी के अंदर ही जाएगी लेकिन अधिकारियों को इस महिला का दर्द नही दिखाई दे रहा है ।

https://youtu.be/IpPA8JeMzhM

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *