सागर में अवेध शराब सहित आरोपी गिरफ्तार देवरी पुलिस की बड़ी कार्यवाही

सागर जिले के देवरी पुलिस ने पकड़ी 165. 240 लीटर लाल मसाला कीमती 91800 हजार रुपए की अवैध शराब जप्त की
सागर जिला पुलिस अधीक्षक तरुण नायक के मार्गदर्शन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ज्योति सिंह ठाकुर बीना एवं देवरी एसडीओपी के मार्गदर्शन में अवैध रूप से शराब बेचने वालो पर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था जो मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम पिपरिया मैं विक्रम दांगी खेर माता मंदिर के सामने अपनी गैराज के बाड़े में अवैध रूप से शराब रखे हुए हैं जो मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही करते हुए विक्रम डांगी पिता गब्बर उर्फ महेंद्र डांगी उम्र 32 साल निवासी पिपरिया जैतपुर के बाड़े से घास फूस में छुपाकर र रखी पेटियों की गिनती की गई जो कुल 19 पेटी काफी कार्टून रखी थी जिसमें से एक पेटी खुली मिली जिसके अंदर अट्ठारह पाव देसी मसाला थे फुल 918 पाव देसी लाल मसाला कीमती 91,800 रुपए को जप्त कर कब्जा पुलिस दिया गया एवं आरोपी विक्रम दांगी को गिरफ्तार किया गया। उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी उपमा सिंह, एसआई ललित बेदी, और राजीव आर दुर्गेश सोनी, आर निपेंन्द्र आर सरजीत का सराहनीय कार्य रहा है।
चाणक्य न्यूज इंडिया सागर से ब्यूरो प्रमुख सुशील दुबेदी