ग्राम पंचायत मोराहा में ग्रामीणों ने कोटेदार पर राशन गबन के लगाए आरोप

0

छतरपुर जिले के शहर से सटे ग्राम पंचायत मोराहा के कोटेदार पर ग्रामीणों ने बहुत ही गंभीर आरोप लगाए हमारी टीम को ग्रामीणों द्वारा बताया गया की कोटेदार द्वारा तीन माह से राशन नहीं बाटा जा रहा तथा राशन को कम दिया जा रहा है ग्रामीणों ने कोटेदार अनुरुद्ध सिंह पर गंभीर आरोप लगाते हुए चोर तक कह डाला और कोटेदार मीडिया के जबाबों से बचते नजर आए तथा उनके ऊपर राशन गबन के भी आरोप लगाए । जब जिले से लगी पंचायत में इस तरह चोरी हो रही है इसके पहले भी ब्रजपुर सरपंच द्वारा राशन गवन के आरोप तहसीलदार के सामने जनता ने भी लगाए थे इसी प्रकार मोराहा में भी राशन गबन के आरोप लगाए फिर भी प्रशासन का इस और कोई ध्यान नहीं क्या जिले के मुखिया इस प्रकार गरीबों के राशन का गोलमोल करने बालो पर कार्यवाही कर पाएंगे जिससे गरीब जनता का राशन उन्हे बगैर परेशानी के मिल सकेचाणक्य न्यूज इंडिया सागर संभाग से

बिशेस संवाददाता

अनुरुद्ध मिश्रा के साथ अनिल पाठक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *