कम्पनी द्वारा ग्राम में कराया गया निः शुल्क स्वास्थ शिविर का आयोजन

जनपद अन्तर्गत ग्राम झुमटा में विगत दिनों बोरवेल मशीन से प्वाइंट किया जा रहा था विद्यालयीन व्यवस्था के रूप में माध्यमिक शाला के छात्रों की पेयजल व्यवस्था के दौरान प्वाइंट हो रहे स्थल से अचानक गैस रिसाव हुआ ओर आनन फानन में प्वाइंट से निकली गैस ने आग पकड़ ली प्रशासन को सूचना मिलने के उपरांत काफी मशक्कत के बाद बोर बेल मशीन को बचाया का सका लगातार सरकार ओर जिम्मेदार उस पर नजर बनाए हुए थे जिसको लेकर ओ एन सी जी कम्पनी द्वारा आज दिनांक15/03/23 दिन बुधवार को गैस से निवासरत आम जन को किसी प्रकार का कोई शारीरिक दुष्परिणाम तो कहीं दिखाई नहीं दे रहा काफी संख्या में जबलपुर,पन्ना,ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर बी पी एम सहित स्वास्थ विभाग के जिम्मेदार उपस्थित रहे काफी संख्या में ग्राम के लोगो द्वारा शिविर में जांच कराकर स्वास्थ लाभ लिया ।