कम्पनी द्वारा ग्राम में कराया गया निः शुल्क स्वास्थ शिविर का आयोजन

0
https://youtu.be/q2741shfmKU

जनपद अन्तर्गत ग्राम झुमटा में विगत दिनों बोरवेल मशीन से प्वाइंट किया जा रहा था विद्यालयीन व्यवस्था के रूप में माध्यमिक शाला के छात्रों की पेयजल व्यवस्था के दौरान प्वाइंट हो रहे स्थल से अचानक गैस रिसाव हुआ ओर आनन फानन में प्वाइंट से निकली गैस ने आग पकड़ ली प्रशासन को सूचना मिलने के उपरांत काफी मशक्कत के बाद बोर बेल मशीन को बचाया का सका लगातार सरकार ओर जिम्मेदार उस पर नजर बनाए हुए थे जिसको लेकर ओ एन सी जी कम्पनी द्वारा आज दिनांक15/03/23 दिन बुधवार को गैस से निवासरत आम जन को किसी प्रकार का कोई शारीरिक दुष्परिणाम तो कहीं दिखाई नहीं दे रहा काफी संख्या में जबलपुर,पन्ना,ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर बी पी एम सहित स्वास्थ विभाग के जिम्मेदार उपस्थित रहे काफी संख्या में ग्राम के लोगो द्वारा शिविर में जांच कराकर स्वास्थ लाभ लिया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *