!!महिला पुलिसकर्मी को चकमा देकर अस्पताल के बाथरूम की खिड़की से कूदकर भागी महिला कैदी!!

! छतरपुर!!
ब्यूरो प्रमुख मुकेश गौतम
!!महिला पुलिसकर्मी को चकमा देकर अस्पताल के बाथरूम की खिड़की से कूदकर भागी महिला कैदी!!
ब्रेकिंग न्यूज-छतरपुर- जिला अस्पताल के प्रसूता वार्ड की बाथरूम से महिला कैदी रितु जाटव भागी,कल जिला जेल से महिला को स्वास्थ समस्या होने पर जिला अस्पताल के प्रसूता वार्ड में कराया गया भर्ती,महिला पुलिसकर्मी को चकमा देकर बाथरूम की खिड़की से कूदकर भागी,पिछले दिनों सिविल लाइन पुलिस पर हमला करने के मामले में जेल में थी बंद,जिला अस्पताल पहुंचे जेलर और पुलिस बल,सीसीटीवी कैमरे में भागती नजर आ रही महिल!
