नगर पालिका टीम अमले के साथ पहुंची गर्ल्स स्कूल के बगल में बंद कराया अवैध निर्माण

0
https://youtu.be/PnTU1vsqH84

छतरपुर ।। गर्ल्स स्कूल के बगल में अनिल अग्रवाल द्वारा नगर पालिका के रिकार्ड में फर्जीवाड़ा कर 4 मंजिला इमारत का अवैध निर्माण कराया जा रहा हे जो काफी दिनों से मीडिया की सुर्खियों में हे और नगर पालिका से लेकर कलेक्टर तक इस मामले को लेकर शिकायत हो चुकी हे नगर पालिका द्वारा भी कई बार काम बंद करा कर समझाइश दी जा चुकी हे लेकिन अनिल अग्रवाल के द्वारा काम बंद न कर बराबर लगाए रहा जिस पर संज्ञान लेते हुए बुधवार के दिन नगर पालिका सी एम ओ ओमपाल सिंह भदौरिया ने अतिक्रमण दस्ते को भेज कर अवैध निर्माण को तत्काल बंद करवाया साथ ही मोका स्थल पर असिस्टेंट इंजीनियर ने मोका स्थल पर पचनामा बनाकर अनिल अग्रवाल को पड़कर सुनाया और कड़े शब्दो में हिदायत दी की अब अगर मामले का निपटारा होने तक मोका स्थल पर निर्माण कर होता हुआ पाया जाएगा तो कानूनी कार्यवाही कर बिल्डिंग को ताला डालकर सीज कर दिया जाएगा समस्त कार्यवाही में असिस्टेंट इंजीनियर देवेंद्र धाकड़ , बाबूराम चौरसिया , मनीष चतुर्वेदी ,फुन्ना खान , एजाज खान एवम नगर पालिका कर्मचारी आदि शामिल रहे ।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *