गोहद नगर मे आऐ दिन हो रही धोकाधड़ी से उपभोक्ताओ को परेशानी का सामना करना पड रहा
गोहद नगर मे आऐ दिन हो रही धोकाधड़ी से उपभोक्ताओ को परेशानी का सामना करना पड रहा है जहाँ एस.वी.आई.के ग्राहक सेवा केन्द्र के संचालक द्वारा अंगूठे लेने के बाद सर्वर जाने की बात कहकर पैसे नही निकाले और अन्य ग्राहक सेवा केन्द्र मे देखा तब तक राशी निकल चुकी थी तभी ग्राहक द्वारा पुलिस थाने मे आवेदन देकर मामले की जांच की मांग की है ।