नगर पालिका द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही
दमोह जबलपुर नाका स्थित एमपीईबी के पास नगर पालिका द्वारा अवैध अतिक्रमण हटाने की की जा रही कार्यवाही मौके पर नगर पालिका के अधिकारियों सहित कर्मचारी मौजूद वैसे तो इन दिनों दमोह शहर में अतिक्रमण की आंधी जैसी आई है जहां देखो दिन प्रतिदिन अतिक्रमण होता जा रहा है और शासन आंख बंद किए हुए नजर आ रहा है फिर चाहे वो शहर का नेहरू पार्क हो या कचौरा मार्केट या शहर का घंटाघर पर अतिक्रमण होने से यातायात अवरुद्ध होता जिससे आम जनमानस परेशानी का सामना करना पड़ता है उसी तारतम्य में प्रशासन की कभी कभी कुमकर्णी निद्रा खुल जाती है