केरल के त्रिसूर जिले की बस पलटी

दमोह केरल के त्रिसूर जिले के क्राइस्ट कॉलेज के जियोलॉजी विभाग के विद्यार्थी सागर के हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय में फील्ड विजिट प्रोग्राम में आए थे। आज प्रातः सागर बस स्टैंड से 2 बसों में भ्रमण के लिए निकले थे। शाम को कटनी की और जा रहे थे, दमोह से आए रायपुरा के पास दमोह कटनी रोड पर कुआंखेडा गांव के पास पलट गई।
इन दोनो बसों में कुल 72 विद्यार्थी और 6 टीचर सवार थे। अभी तक 1 विद्यार्थी को गंभीर चोट एवम 7 अन्य को मामूली चोट की सूचना है। पुलिस थाना रैपुरा एवम डायल 100 वाहन की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और घायलों को लोकल लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचाया और बस में से सभी को बाहर निकाल लिया है। 5 घायलों को स्थानीय अस्पताल से प्राथमिक चिकित्सा के बाद कटनी अस्पताल भिजवाया गया है।एक व्यक्ति जो क्लीनर बताया जा रहा है, उसकी मृत्यु होने की सूचना है। पुलिस की तत्परता से घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया और बस से सभी को निकाला गया है।