#IIT-BHU गैंगरेप…तीनों आरोपियों को पकड़ने MP गई थी पुलिस

IIT-BHU गैंगरेप…तीनों आरोपियों को पकड़ने MP गई थी पुलिस………….IIT-BHU गैंगरेप मामले में रोजाना नए खुलासे सामने हो रहे हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार, वाराणसी पुलिस तीनों आरोपियों को ट्रेस करते हुए मध्य प्रदेश तक गई थी। यहां तीनों आरोपी कुणाल, सक्षम और अभिषेक रीवा में चुनाव में सोशल मीडिया कैंपेनिंग कर रहे थे। यहीं पुलिस ने CCTV फुटेज से तीनों आरोपियों के चेहरे का मिलान किया।
सूत्रों के मुताबिक, तीनों आरोपी कन्फर्म होने के बाद टीम वापस वाराणसी आ गई। फिर यहां इलेक्ट्रानिक सबूत इकट्ठा किए, क्योंकि, मामला हाई-प्रोफाइल था, इसलिए पुलिस कोई भी चूक नहीं करना चाहती थी। वाराणसी लौटकर पुलिस ने सबूत जुटाने शुरू कर दिए।
वारदात यानी 1 नवंबर की रात तीनों आरोपियों के मोबाइल की लोकेशन कहां-कहां रही है? किस जगह कितनी देर रुके? इसके साथ ही रास्तों के CCTV फुटेज चेक किए गए। सब कुछ कन्फर्म होने के बाद पुलिस ने 30 दिसंबर की रात तीनों आरोपियों को वाराणसी से गिरफ्तार कर लिया।
हालांकि, गिरफ्तारी के 4 दिन बीत जाने के बाद भी इस पूरे मामले पर वाराणसी पुलिस ने कोई ऑफिशियल बयान जारी नहीं किया है। न ही वाराणसी पुलिस टीम के रीवा जाने को लेकर कोई अधिकृत पुष्टि की है।
वारदात के बाद 15 दिन MP में रहे आरोपी