##AYODHYA#राम मंदिर परिसर में 13 और मंदिर बनाए जाएंगे

0

अंशिका मिश्रा अयोध्या।।।।।।।।।।राम मंदिर परिसर में 13 और मंदिर बनाए जाएंगे।अयोध्या में 70 एकड़ में बन रहे राम मंदिर परिसर में 13 और मंदिर बनाए जाएंगे। इनमें भगवान सूर्य, भगवान शिव, माता भगवती, गणपति, हनुमान जी के अलावा अन्नपूर्णा देवी के मंदिर होंगे। इन मंदिरों का निर्माण परकोटे का काम पूरा होने के बाद शुरू होगा। परकोटे के बाहर 7 अन्य मंदिर बनने हैं। इसमें ऋषि वाल्मीकि, वशिष्ठ, विश्वामित्र, अगस्त्य, शबरी, निषाद राज और अहिल्या का मंदिर होगा। इन मंदिरों का निर्माण 2024 तक पूरा हो जाएगा।

इधर, प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए मुख्य यज्ञ मंडप बन कर तैयार हो गया है। मंदिर के महासिंहद्वार से पूरब दिशा में यज्ञमंडप बनाया गया है। श्रीराम जन्मभूमि के ट्रस्टी डॉ. अनिल मिश्रा ने बताया, “राम मंदिर परिसर में बन रहे भगवान राम के भव्य मंदिर के अलावा दूसरे चरण में 13 मंदिरों का निर्माण किया जाएगा। परकोटे के चारों ओर पंचायतन को परिभाषित करते हुए 6 अन्य भगवानों के मंदिर बनाए जाएंगे। इनका निर्माण अगले चरण में होगा।”

मंदिर को इस तरह से डिजाइन किया जा रहा है कि जो भी श्रद्धालु आएं, वो कम से कम 1 घंटे तक परिसर में रुकें। दूसरे फेज में जो भी मूर्ति लगेंगी, उसको परिसर में ही बनाया जाएगा। ट्रस्ट के सूत्रों के मुताबिक, प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के बाद मंदिर में दूसरे फेज का निर्माण शुरू हो जाएगा।

पूर्व दिशा में होगा मंदिर का प्रवेश द्वार

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *