छतरपुर नगर पालिका की स्तिथ दयनीय कब जागेगा प्रशासन

छतरपुर शहर के वार्ड 22 के पार्षद रामप्रसन्न शर्मा अपने वार्ड के सफाई ब्याबस्ता की पोल खोलते हुए अपनी टीम बनाकर झाड़ू लेकर सफाई करते दिखे बिदत हो की छतरपुर नगरपालिका के सफाई कर्मी अपनी मांगों को लेकर कई दिनों से हड़ताल पर चल रहे थे जिसके कारण शहर में गंदगी के ढेर देखे जा रहे है जिस कारण पार्षद जी जैन समुदाय द्वारा निकाली जाने बाली श्री जी की पालकी के रास्ते में पड़े कचड़े को खुद अपनी टीम द्वारा झाड़ू लगाते देखे गए ।
जिस छतरपुर को स्वक्छता के मामले में पुरुस्कृत किया गया था उसको गंदा करने का जिम्मेदार कोन है और जिम्मेदारों पर कार्यवाही होती की नही जब जनता का प्रतिनिधि खुद झाड़ू लगा रहा है तो जनता की क्या स्तिथ होगी चुनावी साल में कही इस प्रकार की घटनाएं बीजेपी को नुक्सान न पहुंचा दे