विधानसभा क्षेत्र खातेगांव 173 के मंडल कन्नौद नगर स्थित

विधानसभा क्षेत्र खातेगांव 173 के मंडल कन्नौद नगर स्थित बूथ नम्बर 53 के बुथ समिति के युवा मतदाता प्रभारी श्री दीपक श्रीमोहन तिवारी जी के निवास पर यशश्वी प्रधानमन्त्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के मन की बात के 105वे एपीसोड को सुना। इस अवसर पर बूथ अध्यक्ष श्रीमति माया पटेल, बीएलए श्री महेश यादव, पार्षद प्रतिनिधि श्री संजय शर्मा, श्री लखन बजाज, श्री शिव पटेल , दीपक तिवारी श्रीमति संध्या तिवारी, श्रीमति प्रियंका तिवारी उपस्थित रहें।