शोक सभा मे श्री भाटिया को श्रद्धांजली कन्नौद जिला देवास मप्र

शोक सभा मे श्री भाटिया को श्रद्धांजली
कन्नौद जिला देवास मप्र
मप्र आंचलिक पत्रकार संघ के देवास जिलाध्यक्ष २हे श्री इन्दरमोहन भाटिया का कांटाफोड मे निधन हो गया
आज मप्र श्रमजीवी पत्रकार संघ कन्नौद व्दारा श्री खेडा पति हनुमान मंदिर तालाब पर एक शोक सभा में स्वर्गीय श्री भाटिया के चित्र पर माल्यर्पण कर उनके जीवन पर प्रकाश डाला
विनोद भूतडा महेश साहू दीपक धारीवाल अतुल गुप्ता ओम प्रकाश टांडी बालकृष्ण शर्मा मांगीलाल मालवीय ब्लाक अध्यक्ष
ने कहा कि भाटिया सरल स्वभाव के मिलन सार व्यक्ति थे तथा जन हित मे समस्याओ के समाधान के लिए वह सदैव सक्रिय रहे अंत मे दो मिनट का मौन रखकर सभी ने श्रध्दाजली अर्पित की
प्रमुख रुप से श्री रामपटेल ओमप्रकाश परमार भरत शर्मा राजेश परमार अरूण उइके पूषपेन्द्र सारदिया विजय धारीवाल मेहबूब खान राजकुमार मोदी सहित कई पत्रकार मौजूद थे .