महेवा ग्राम के सरपंच एवं उसके भाई के हौसले बुलंद
पन्ना गुनौर
महेवा ग्राम के सरपंच एवं उसके भाई के हौसले बुलंदएक बार फिर पुलिस चौकी महेवा में पदस्थ प्रधान आरक्षक हरिशंकर नामदेव द्वारा पत्रकार को जान से मारने की रिपोर्ट ना लिए जाने का मामला*
आपको बता दे कि पन्ना जिला की तहसील गुनौर के महेवा ग्राम में वर्तमान सरपंच एवम उसके माफिया भाई के द्वारा अवैध उत्खनन कर पत्रकार को गाली गलोच और जान से मारने की धमकी दी गई थी,महेवा ग्राम के गुनौर अमानगंज गुनौर रोड पर पशु अस्पताल के पीछे जेसीबी से मिट्टी की खुदाई चल रही थी और ट्रैक्टर ट्राली से लोड कर लगातार मिट्टी अमानगंज रोड पर बन एक मकान के मालिक को विक्रय की जा रही थी, जिसकी कवरेज करने खबर भारत के पत्रकार पहुंचे और वहां की विडियो बना कर ट्रैक्टर चालक से बात की तो उसने कहां की मिट्टी हम लोग सब्बीर के नवीन मकान में पुराई के लिए डाल रहे है और फिर ट्रैक्टर चालक ने सरपंच राजेश को फोन लगाया तभी सरपंच के माफिया भाई राकेश व्यास उर्फ रिंकू से मोबाइल का लाउड स्पीकर खोलकर कहा की उन्होंने लोड ट्राली और जेसीबी की खुदाई की वीडियो बना ली है तो राकेश व्यास फोन पर ही पत्रकार को मां बेटी की गंदी गंदी गाली देने लगा और जान से मारने की धमकी देने पर पत्रकार
कृपा शंकर गोस्वामी द्वारा नजदीकी पुलिस चौकी महेवा
जा कर रिपोर्ट का आवेदन
देने गया तो पुलिस चौकी में पदस्थ अधिकारी ने रात्रि 08 बजे से रात्रि 10.00 baje tak बैठाय रखा साथ ही प्रधान आरक्षक हरिशंकर नामदेव के द्वारा रिपोर्ट नहीं ली गई और ना ही पाऊती दी गई और पुलिस चौकी में उपस्थित प्रधान आरक्षक हरीशंकर नामदेव ने कहा की हमारे अधिकारी ने रिपोर्ट लेने से मना किया है हम रिपोर्ट नही ले सकते है इस संबंध में कृपाशंकर गोस्वामी पत्रकार ने बताया की आज दोपहर में उसने अनुविभागीयअधिकारी राजस्व एवं दंडाधिकारी गुनौर को आवेदन दे दिया है देखें अनुविभागीय राजस्व एवं दंडा अधिकारी गुनौर पत्रकार के आवेदन पर क्या कार्रवाई करते हैं घटना के वीडियो फोन कॉल रिकॉर्ड एवं विभागीय अधिकारी राजस्व पवई को दी गई रिपोर्ट की फोटो संलग्न है👇
चाणक्य न्यूज़ इंडिया लाइव चैनल पन्ना से जिला संवाददाता पं,ज्ञान प्रकाश तिवारी( बाबा) की रिपोर्ट✍️
अपने पन्ना जिला नगर ग्राम पंचायत ग्रामों की समस्याओं के इस पक्षी खबरों को एवं विज्ञापन के लिए संपर्क