धोखेबाजी बैंक से फर्जी तरीके से पैसे निकालने वाला सरपंच रविंद्र गिरफ्तार

0

धोखेबाजी बैंक से फर्जी तरीके से पैसे निकालने वाला सरपंच रविंद्र गिरफ्तार,बदेरा टीआई अरुण सोनी यातायात टीआई सतना संतोष तिवारी पुलिस टीम ने खेराबंदी कर पकड़ा

फरार सरपंच कई दिनों से बदेरा पुलिस को दे रहा था चकमा,टीआई अरुण सोनी, यातायात सतना टीआई संतोष तिवारी ने घेराबंदी कर मझगवां के पास दबोचा

बदेरा थाना अंतर्गत सरपंच रविंद्र पुत्र रामनरेश मिश्रा उम्र 40 वर्ष निवासी रूझौरी ने अपने ही गांव के गिरधारी कोल और ओमप्रकाश कोल के साथ मिलकर,लल्ली कोल वह कौशल्या कोल की जमीन हड़पने की योजना बनाई। आरोपी ने पहले महिलाओं को सरकारी रिकॉर्ड में मृत घोषित करा दिया फिर गिरधारी वह ओमप्रकाश को दोनों के पुत्र बताकर जमीन का नामांतरण उनके नाम करा दिया, और धोखाधड़ी कर लाखों रुपए निकाल लिए,धोखाधड़ी का मामला न्यायालय पहुचा और आदेश पर FIR हो गई,आरोपी को FIR की जानकारी न्यायालय के बाहर से ही मिल गई थी मौका मिलते हो गया था आरोपी फरा,एसपी ने इस काम की जिम्मेदारी यातायात टीआई संतोष तिवारी और टीआई बदेरा को दी,साइबरसेल लगातार नंबरों की जांच कर लोकेशन निकलता रहा लेकिन हाथ कुछ नहीं लगा तत्पश्चात संतोष तिवारी के मुखबिर ही काम आए और संतोष तिव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *