भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट के सदस्यगण अंबाड़ा जैल मे राखी बांधते हुए
भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट (रजि.) द्वारा जेल में मनाया रक्षाबंधन कन्नौद बुधवार भारतीय मानव अधिकार सहकार धन्यवाद दिया, जेलर ने बताया कि इस समय जेल ट्रस्ट द्वारा कन्नौद अंबाडा जेल पर जाकर कैदियों में करीब 150 कैदी जेल में बंद है, इस अवसर पर को राखी बांधकर एवं उन्हें मिठाई खिलाकर भारतीय मानव अधिकार महिला जिला अध्यक्ष
भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट के सदस्यगण अंबाड़ा जैल मे राखी बांधते हुए
भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट द्वारा कन्नौद अंबाडा जेल पर जाकर कैदियों को राखी बाँधी गयी
रक्षाबंधन का पर्व मनाया, बहनों ने राखी बांधते समय उन्हें आशीर्वाद दिया और ईश्वर से उनके शीघ्र जेल से छूटने की कामना करी तथा उन्हें समझाया कि जेल से अच्छी बात सीख कर ही जाए, और यहां से छूटने के बाद जिंदगी में ऐसा कोई भी गलत कार्य न करें जिससे दोबारा आपको जेल आना पडे, तथा जेल प्रशासन द्वारा की गई अच्छी व्यवस्था के लिए, जेलर गौरी शंकर दुबे एवं पूरे स्टाफ को
निशा भट्ट, सतवास तहसील अध्यक्ष अनीता जाट, सचिव निर्मला साहू, उज्जैन संभागीय सचिव सुरेश चंद्र साहू, संभाग महासचिव नर्मदा प्रसाद मसोरे, देवास जिला उपाध्यक्ष डॉ सुनील जलांद्रे, जिला महासचिव पूनम सोनी, सतवास नगर अध्यक्ष नितिन चंद्रवंशी, भारतीय किसान संघ तहसील अध्यक्ष ओमप्रकाश टांडी उपस्थित रहे।