छतरपुर जिले के पन्ना रोड स्तिथ छत्रसाल नगर के पास फिर दुर्घटना
छतरपुर जिले के पन्ना रोड स्तिथ छत्रसाल नगर के पास फिर दुर्घटना सामने आई जिसमे एक महिला ओर बच्ची बाल बाल बचे अपाची गाड़ी से जा रही फैमिली को दरूखोर बाइक चालक ने मारी टक्कर और मरने की दे रहा धमकी जिससे परेशान होकर मौके पर डायल 100 को बुलाकर युवक को भेजा थाने । पन्ना रोड पर आय दिन घटित होती है दुर्घनाए इसी प्रकार दो इन पूर्व इंडिको चालक ने तीन बच्चों को दुर्घटना में बुरी तरह घायल कर दिया था जिनका ग्वालियर में इलाज जारी है