jhabua #झाबुआ ग्रामीण क्षेत्रों में ग्रामीण किसान और रहवासियो की मांग

0

झाबुआ विधानसभा क्षेत्र के राणापुर झाबुआ ग्रामीण क्षेत्रों में ग्रामीण किसान और रहवासियो की मांग पर टीकड़ी मोती कजावानी धामनी चमना ढेबर खड़कुई पर वट संदला क्षेत्र में विधायक निधि से प्रदत्त पानी के 7 टैंकर 12 लाख रूपए लागत के विधायक कार्यालय झाबुआ से क्षेत्र के जनप्रतिनिधि ग्रामीण जनों को पूर्व केंद्रीय मंत्री क्षेत्रीय विधायक कांतिलाल भूरिया प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष डॉ विक्रांत भूरिया ने सुपुर्द किये
इस अवसर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री विधायक कांतिलाल भूरिया ने कहा कि भाजपा सरकार क्षेत्र में विकास कार्य तो नहीं करती सिर्फ झूठी घोषणा कर जनता को भ्रमित करना ही उनका मकसद है हमारा प्रयास रहेगा की क्षेत्र में विकास की कोई कमी महसूस नहीं होने देंगे आज 12 लाख की लागत से पानी के टैंकर वितरण किए गए क्षेत्र में जहां विद्युत ट्रांसफार्मर कि अभी आवश्यकता है उसकी भी पूर्ति शीघ्र की जाएगी
इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रकाश रांका कांग्रेस नेता हेमचंद डामोर प्रवक्ता साबिर फिटवेल गौरव सक्सेना शंकर सिंह भूरिया जितेंद्र सिंह राठौड़ मेथियस भूरिया कान्हा गुंडिया गोपाल शर्मा सुरेंद्र ग्रवाल खूना गुंडिया वसीम सैयद नर्वेश अमलियार बबलू कटरा जितेंद्र शाह शंकर हटीला शिवाजी कैलाश बारिया रोहित हटीला रितेश देवल विजय शाह रमेश बारिया कमलेश चौहान मनु डामोर तेरसिंह डामोर मनीष भूरिया अमर सिंह विजय पचाहा आदि सैकड़ो कांग्रेस जन उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *