#sitapur #सीतापुर पहुंचे पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह
योगी सरकार के मंत्री धर्मपाल सिंह सीतापुर पहुंचे उन्होंने सीतापुर में एक समीक्षा बैठक की जिसमें सीतापुर के सभी आला अधिकारी मौजूद रहे इस समीक्षा बैठक में जनपद के सभी विधायकों व ब्लॉक प्रमुखों को आमंत्रित किया गया था बैठक में पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया उन्होंने बताया कि योगी सरकार की प्राथमिकता है कि निराश्रित गौवंश किसानों के खेतों में या सड़को पर गलियों में दिखाई न दे जहां बड़ी गौशालाएं बनने योग्य हैं वहां बड़ी गौशालाएं बनाई जाए और जहां गौशालाएं बनी हुई है वह व्यवस्थित और विधिवत चले गाएं भूखी न रहे चारा पानी का उचित प्रबंध रहे बरसात से बचाव के उपाय हो रोगों को नियंत्रित करने के लिए वैक्सीनेशन कराया जा रहा है पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा हम किस हैं गायों का दर्द हमारे दिल में रहता है गए जब तड़पती हैं तो धर्मपाल सिंह खुद छटपटाते हैं उन्होंने यह भी कहा कि यह विभाग हम पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ चला रहे हैं सांडो के लिए बताया कि सांडो के बधिया करण की प्रक्रिया बहुत तेजी चल रही है और गायों को बछिया ही हो इसके लिए सेक्स सीमेन की व्यवस्था की गई जो सेक्स सीमेन पहले आठ सौ और पांच सौ का था वह सेक्स सीमेन अब मात्र सौ रुपए का है जिससे सिर्फ बछिया ही होगी इसके साथ साथ जो देसी गाय है उनके नस्ल सुधार करने पर हम जोर दे रहे है जिससे दुग्ध उत्पादन भी बढ़ेगा इसके साथ ही उन्होने जनपद की देव तुल्य जनता अधिकारीयों जन प्रतिनिधियों से अपील की की अबकी बार जन्म अष्टमी सभी लोग गौशालाओं में मना