#baliya #रतनपुरा में राष्ट्रवाद के तूफान से पुरा क्षेत्र तिरंगे से नहा गया
बलिया,अंग्रेजो की ईट से ईट बजा कर स्वतंत्रता संग्राम के इतिहास में फिरंगियों की नींव हिलाकर ,बलिया को कुछ दिनों के लिए स्वतंत्र कर लिया ,जिसे बलिया बलिदान दिवस के रूप में मनाया जाता है,
इस अवसर पर रतनपुरा ब्लाक परिसर स्थित स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्मारक स्थल की तरफ जाने वाला प्रत्येक मार्ग आज, भारत माता की जय, वंदे मातरम्,अमर शहीदों का बलिदान याद रखेगा हिंदुस्तान, के गगन भेदी नारों से गुंजायमान रहा,
हाथ में तिरंगा लिए,सिर पर तिरंगे की पट्टी बांधे दर्जनों विद्यालयों,कोचिंग संस्थानों के छात्र छात्राओं का हुजूम जब स्मारक स्थल की तरफ चला तो अकल्पनीय मनमोहक दृश्य उपस्थित हो गया ,
जिस भी रास्ते से बच्चों का सैलाब गुजरता,स्थानीय लोगो ने उनका राष्ट्रवादी नारी एवम् पुष्प वर्षा से स्वागत किया, तथा अपने शहीद सेनानियों को नमन वंदन के लिए उत्साहित करते दिखे,
स्मारक स्थल पर बच्चों ने राष्ट्रीयता से ओत प्रोत गीत,एकांकी, नृत्य, प्रस्तुत कर स्वतंत्रता संग्राम के गौरवशाली क्षण को जीवंत कर दिया,
स्मारक स्थल पर छात्र छात्राओं की अविरल श्रृंखला प्रातः 10=00बजे से सायंकाल5=00बजे तक चलती रही , और देश प्रेम व राष्ट्रवाद का प्रबल ज्वार हिलोरे लेता दिखाई दे रहा था,
राष्ट्रीय जन जागरण परिषद के तत्वाधान में होने वाले इस राष्ट्रीय कार्यक्रम विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता,गणमान्य नागरिक और बड़ी संख्या में महिलाओं ने उपस्थिति दर्ज कराई,
कार्यक्रम में लगभग आठ बच्चो ने शहीदों के नाम का प्रसाद ग्रहण किया तथा बलिदानों से मिली आजादी को अक्षुण्ण बनाए रखने और शहीदों के सपनो को साकार करने हेतु, आजीवन समर्पित रहने का संकल्प लिया,
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्मारक स्थल पर संपन्न हुए कार्यक्रम में एक प्रस्ताव पारित कर उत्तर प्रदेश सरकार से मांग की गई कि जिस प्रकार आजादी से पहले आजाद होने वाले बलिया, को जैसे महाराष्ट्र के सतारा और पश्चिम बंगाल के मेदिनीपुर को स्वर्ण जयंती जनपद घोषित किया गया है,उसी प्रकार रतनपुरा को भी स्वर्ण जयंती विकास खंड घोषित किया जाए,ताकि यह के सेनानियों को यथोचित सम्मान प्राप्त हो सके,
कार्यक्रम में अवध पब्लिक स्कूल, दीपालय कांवेंट, एवरग्रीन,डी डी पब्लिक स्कूल,सरस्वती शिशु मंदिर तथा रतनपुरा के समस्त विद्यालय व कोचिंग संस्थान के बच्चो ने अपनी प्रभावी उपस्थिति दर्ज कराई,
सेनानी परिवार के सदस्यों को राष्ट्रीय जन जागरण परिषद का स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया,
कार्यक्रम का सामायिक संचालन युवा उद्घोषक अरविंद कुशवाहा ने किया,