ठेके पर कार्य को मनभर व्यक्ति उखाड़ उखाड़ कर नुकसान पहुंचा रहे हैं

ग्राम सभा दशगरपारा
विकासखंड करौली कादीपुर सुलतानपुर
अगरबत्ती ग्रामसभा 10 ग्राम चकमा संख्या 11 12 पर गांव की अराजक व्यक्तियों द्वारा शक मार्ग में ग्राम सभा प्रधान द्वारा दिए गए ठेके पर कार्य को मनभर व्यक्ति उखाड़ उखाड़ कर नुकसान पहुंचा रहे हैं
गांव दशगरपारा गांव में बिकाश कार्य मैं गांव के मनबढ व्यक्तियों द्वारा अवरोध उत्पन्न किया जा रहा है सुबह से शाम तक जो इंटरलॉकिंग खड़ंजा का कार्य कराया जाता है रात को गांव के ही मन भर व्यक्ति उस खड़ंजा को उखाड़ देते हैं जिससे सरकार की सरकार की राजस्व की हानि हो रही है शासन प्रशासन को बार-बार अवगत कराने के बावजूद किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं हो रही है जबकि इस संबंध में विकासखंड के वीडियो तहसील के एसडीएम को लिखित प्रार्थना पत्र प्रधान द्वारा दिया गया फिर भी मन बड़ो के खिलाफ किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं हुई उक्त गांव का प्रधान प्रतिदिन 10000₹15000 का नुकसान सह रहा है ऐसे में जब तक सरकार द्वारा मन बड़ो के खिलाफ उचित कार्रवाई नहीं की जाएगी तब तक गांव के विकास कार्य में और बांधा
उत्पन्न होता रहेगा