फोन काॅल कर महिला अध्यापिका को हड़काया साथी अध्यापकों से भी की बदसलूकी
महोबा जनपद में बेसिक शिक्षा मंत्री बन अध्यापिका व अध्यापकों को हड़काने व धमकाने का एक वीडियों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यही नही फर्जी शिक्षा मंत्री अध्यापक को धमकाते हुए कह रहा कि डीएम, एस पी ,सांसद, विधायक हमारा कुछ नही बिगाड़ सकते है ।
मामला महोबा जनपद के चरखारी विकास खण्ड क्षेत्र के बम्होरी वेलदारन में संचालित संविलियन विद्यालय का है ।जहां उच्च्तर माध्यमिक विद्यालय के सहायक अध्यापक राम प्रताप पटेल ने कोतवाली में एक तहरीर दी है कि उ०प्र०सरकार के शिक्षा मंत्री बनकर विद्यालय में तैनात महिला अध्यापक को धमकाया गया है और जब सहायक अध्यापक ने फोन पर बात करनी चाही तो काॅलर द्वारा भद्दी भद्दी गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दी है ।
विद्यालय के ही सहायक अध्यापक रामप्रताप पटेल बताते है कि मोबाइल नंबर 9129042174 से विद्यालय समय पर महिला अध्यापिका के मोबाइल पर एक फोन आया और काॅलर ने अपना परिचय उ०प्र० सरकार के बेसिक शिक्षा मंत्री बताते हुए कहां कि तुम्हारे स्कूल की शिकायत मेरे पास हुई है ,इस पर तुम क्या कहना चाहती हो ,इस तरह से वह बातचीत करते हुए दबाब लेने की कोशिश की गई साथ ही अन्य महिला अध्यापिकाओं से बात कराने के लिए कहने लगा जिससे शंका पैदा होने पर अन्य सहायक अध्यापक से बात कराने पर वह भड़क गया और आरोप है कि इसी मोबाइल से जमकर अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए जान से मारने की बात कही गई। जब इसी मोबाइल पर सहायक अध्यापक रामप्रताप पटेल ने बात की तो पता चला की फर्जी मंत्री बनकर विद्यालय स्टाफ को दबाब लेने प्रयास किया जा रहा है । रामप्रताप पटेल कहते है कि जब मैने फोन कर हकीकत जाने का प्रयास किया तो वह मुझे जान से मारने के साथ ही अभद्र गालियां देते हुए फोन रखने की बात कहने लगा।धमकी के बाद से विद्यालय परिवार डरा हुआ है और स्टाफ में भय का माहौल है । विद्यालय के सहायक शिक्षक रामप्रताप पटेल ने कोतवाली में मामले की पूरी जानकारी देते हुए जानमाल की सुरक्षा के साथ ही कानूनी कार्रवाई की मांग की है ।
बतादे कि इस सारी बातचीत का आडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है कि कैसे एक दबंग सरकार की छबि को धूमिल कर खुले आम जान से मारने की धमकी दे रहा है ।