गुलाबी गैंग ने प्रदर्शन कर मनीष दुबे को बर्खास्त कर मुकदमा दर्ज करने की मांग की है

0

गुलाबी गैंग की राष्ट्रीय कामन्डर सम्पत पाल के नेतृत्व में हजारों महिलाओ ने ज्योति मौर्या मामले को लेकर जमकर प्रदर्शन किया और नारेबाजी करते हुए सदर तहसील पहुंचकर राज्यपाल को सम्बोधित एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी महोबा को सौपा ।
गुलाबी गैंग ने चेतावनी दी कि अगर मनीष दुबे को बर्खास्त कर मुकदमा दर्ज न किया गया तो गुलाबी गैंग होमगार्ड कमांडेंड के आफिस में घुसकर डंडा चलाया जाएगा ।
ज्योति मौर्या मामले मे चर्चा में आने के बाद शासन ने मनीष दुबे को महोबा के होमगार्ड का जिला कमांडेंट बनाया है जिससे गुलाबी गैंग में आक्रोश है । गुलाबी गैंग की राष्ट्रीय कमांडर सम्पत पाल ने कहा कि बुंदेलखंड की वीर भूमि को अपवित्र करने के लिए यहा आया है इसे तुरंत हटाया जाए।
सड़क पर उतरी महिलाओ ने नारा लगाया महोबा को बचाना है मनीष दुबे को भगाना है ।बुन्देलखण्ड कमांडर फरीदा बेगम ने कहा कि ज्योति मौर्या मामला आने के बाद से महिलाओं की आजादी पर पाबंदियां लग रही है ।और शिक्षा ग्रहण करने गई बहू- बेटियों को वापस बुलाया जा रहा है जो कि सही नही है ।
उन्होने ने इस पूरे मामले के लिए मनीष दुबे व ज्योति मौर्या को कसूरवार ठहराया । उन्होने कहां कि जिसकी बजह से महिलाओं पर से लोगों विश्वास उठ रहा है । मगर यह उचित नही है सभी एक जैसी नही होते है ।
राष्ट्रीय कमांडर सम्पत पाल व बुन्देलखण्ड कमांडर फरीदा बेगम सहित हजारों महिलाओ ने तहसील परिसर में प्रदर्शन करते हुए ज्योति मौर्या व मनीष दुबे को बर्खास्त कर मुकदमा दर्ज करने की माँग की है सम्पत पाल ने चेतावनी दी है कि अगर मनीष दुबे पर कार्यवाही नही की गई तो गुलाबी गैंग हाथों में डण्डा लेकर होमगार्ड कमांडेंट कार्यालय में प्रदर्शन करेंगी ।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *