अयोध्या: दो दिनों से बिन पानी बिलबिला रही दो हजार की आबादी, जानें वजह
अयोध्या/अमृत विचार। निर्माणाधीन रामपथ पर पर जलापूर्ति संकट घटने के बजाए बढ़ता जा रहा है। पहले से ही बीस हजार की आबादी जलापूर्ति का संकट झेल रही थी अब इसकी चपेट में रिकाबगंज क्षेत्र के मोहल्ले भी आने लगे हैं। रिकाबगंज चौराहे के आगे पाइप लाइन कटने के कारण मुकेरी टोला समेत अन्य मोहल्लों की जलापूर्ति ठप हो गई है। शिकायत के बाद भी अब तक टूटी पाइप लाइन की मरम्मत नहीं की जा सकी है।
स्थानीय लोगों के अनुसार दो दिन पूर्व रिकाबगंज – नियावां रोड पर एक व्यवसायिक काम्पलेक्स के सामने खोदाई के चलते पाइप लाइन कट गई। पहले दिन तो जैसे – तैसे काम चल गया लेकिन गुरुवार शाम से इलाके में हाहाकार मचा हुआ है। जलापूर्ति ठप होने के कारण मुकेरी टोला की दो हजार से अधिक की आबादी तो प्रभावित ही है साथ ही आसपास के तेलीटोला क्षेत्र में भी संकट बढ़ गया है।
पाइप लाइन कटने से उस क्षेत्र में भी जलापूर्ति बाधित हो गई है। स्थानीय निवासियों अमर कुमार यादव, सोनू मिश्रा, गुंजन, दीपक, विमल, वीरेंद्र आदि का कहना है कि टोल फ्री नंबर और निगम में भी जाकर शिकायत दर्ज करायी गयी लेकिन अभी तक पाइप लाइन की मरम्मत नहीं की गई है।