देवकाली तिराहा स्थित शीशमन लान में चल रही विकास प्रदर्शनी में गुंडई का बोलबाला

0

अयोध्या।
नियमों को ताक पर रखकर शहर के बीचोबीच देवकाली तिराहा स्थित शीशमन लान में चल रही लंदन ब्रिज विकास प्रदर्शनी में प्रदर्शनी के मालिकों और कर्मचारियों की गुंडई चरम पर जिसका जीता जागता उदाहरण कल शाम को प्रदर्शनी देखने जा रही जनता को झेलना पड़ा।
प्रवेश द्वार से महिलाओं बच्चों के साथ जा रहे व्यक्तियों से गेट पर खड़े गेट कीपर वीरेंद्र जायसवाल लालू व ऋषि ने अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए नोकझोंक करने लगे,
बीच बचाव करने गए व्यक्ति की कल्लू जयसवाल व अनिल के साथ मिल कर बुरी तरह खुलेआम पिटाई कर दी।
या देखकर वहां मौजूद महिलाएं व बच्चे सहम गए, व तुरंत ही वहां अफरा तफरी का माहौल हो गया। प्रदर्शनी के प्रोपराइटर जितेंद्र जयसवाल लाली को जब शिकायत की गई तो वह भी एक राय होकर अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए विवाद करने पर उतारू हो गया।
वहां से लौट रही जनता ने कहा कि अगर इस तरह के बाहरी लोग आकर यहां गुंडई करते हुए प्रदर्शनी का संचालन करेंगे तो यहां के आम जनमानस पर क्या गुजरेगी जो कि यहां आते तो हैं मनोरंजन करने लेकिन उनके साथ इस तरह से अभद्रता और मारपीट की जाती है। नियमों को ताक पर रखकर प्रदर्शनी का संचालन किया जा रहा है, ब्रिज की शक्ल में बना प्रवेश द्वार बहुत ही सकरा है जिसकी वजह से कभी भी भगदड़ अथवा आगजनी की समस्या हो सकती है। फायर सेफ्टी की व्यवस्था भी ठीक नहीं है। टिकट की बिक्री न करके सीधे पैसा लेकर प्रवेश और झूला आदि झूला कर मनोरंजन कर, बिक्री कर की चोरी की जा रही है जिससे सरकार को राजस्व की भारी चपत लग रही है। अंदर जाने वाली जनता का भीड़ बढ़ने पर दम घुटने जैसा एहसास होता है,आपात स्थिति मे बाहर निकलने के रास्ते नहीं है।प्रदर्शनी का पार्किंग काफी छोटा करके लाभ के लालच में अधिक से अधिक दुकानें डाल दी गई हैं,जिसकी वजह से मुख्य मार्ग पर भारी जाम का सामना भी जनता को करना पड़ रहा है। रामपथ और अन्य मार्गों के निर्माण और डाइवर्जन की वजह से देवकाली मार्ग पर पूरे शहर की ट्रैफिक का भारी दबाव भी है और कावड़ यात्रा की भी शुरुआत होने वाली है। उक्त घटना की सूचना
तत्काल नगर कोतवाल अश्वनी पांडेय जी को मौखिक रूप से दी गई जिस पर उन्होंने कठोर कार्रवाई का आश्वासन दिया।
नियमविरुद्ध चल रही प्रदर्शनी की अनुमति निरस्त कर बंद करने के लिए एक प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर ज्ञापन भी सौपेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *