दबंगों ने सार्वजनिक मार्ग किया अवरुद्ध,पीड़ितों ने जिलाधिकारी से लगाई न्याय की गुहार
यूपी के सीतापुर जिले में जहां प्रदेश सरकार गुंडों माफियाओं पर नकेल लगा चुकी है वही शहर के मोहल्ला अवधपुरी कालोनी रामलीला मैदान के भारी संख्या में निवासियों नें डीएम क़ो प्रार्थना पत्र देकर बताया कि हम सभी तीन सौ परिवारों का सार्वजनिक मार्ग दबंगो नें अवरुद्ध कर रखा है वहीं पिछले वर्ष कार ख़डी कर रास्ता अवरुद्ध किया था डीएम से शिकायत करने पर जिला प्रशासन नें रास्ता खाली करवाया था लेकिन अब उन्ही लोगों नें पुनः रास्ता बंद कर रखा है कहने पर महिलाओ के साथ झगड़ा करने पर उतारू हों जाते है तथा हरिजन एक्ट लगवानें की भी धमकी देंते है वही 300 परिवारों का रास्ता पूर्णतः अवरुद्ध है जिसमें प्रार्थनापत्र देने पर डीएम अनुज सिंह नें कार्यवाही करते हुए सिटी मजिस्ट्रेट क़ो निर्देश दिया कि तत्काल रास्ता खुलवाये अब देखना यह होगा कि दबंगो द्वारा बंद रास्ता जिला प्रशासन खुलवा पाता है या नहीं यह एक बड़ा सवाल बना हुआ है ।