युवक की मौत पर बिफरे परिजन ग्लोबल नर्सिंग होम पर लगाया आरोप
सीतापुर में सीएमओ के रहमो करम पर प्राइवेट अस्पताल एवं नर्सिंग होम अवैध रूप से संचालित किए जा रहे हैं जहां पर आए दिन मरीजों की जान चली जाती है आपको बताते चले सीतापुर के लहरपुर रोड पर स्थित ग्लोबल नर्सिंग होम में गलत इलाज के कारण एक मरीज की जान चली गई मृतक के परिजनों ने आरोप लगाते हुए कहा कि उनके मरीज को बुखार था जहां पर ग्लोबल नर्सिंग होम के कर्मचारियों ने यह कहकर भर्ती किया कि यहां पर आपके मरीज का अच्छा इलाज किया जाएगा नर्सिंग होम द्वारा इलाज के नाम पर परिजनों से रुपए भी जमा करा लिए गए लेकिन मरीज का ठीक से इलाज नहीं किया गया जिससे उसकी तबीयत और बिगड़ने लगी परिजनों का आरोप है कि जब अपने मरीज को ग्लोबल नर्सिंग होम में भर्ती कराया था तो इतना गंभीर नहीं था भर्ती के बाद इलाज चालू हुआ तो उसकी हालत और भी बिगड़ने लगी तबीयत बिगड़ती देख परिजनों ने काफी हो हल्ला मचाते हुए ग्लोबल नर्सिंग होम पर आरोप लगाते हुए कहा कि अस्पताल द्वारा हमसे काफी पैसा लिया गया और ठीक से इलाज भी नहीं किया गया यदि यह लोग चाहते तो मरीज को बचा सकते थे किंतु ऐसा नहीं किया गया जिससे हमारे मरीज की मृत्यु हो गई इस संबंध में मुख्य चिकित्साधिकारी से जब बात की गई तो उन्होंने कहा कि मामला संज्ञान में नहीं आया है यदि संज्ञान में आया तो जांच कर कार्रवाई की जाएगी तो वहीं ग्लोबल नर्सिंग होम संचालक सभी आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए पल्ला झाड़ रहे हैं मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है!