लिंगापनी में आज लाडली बहनों के साथ भोजन करते हुए लोकप्रिय विधायक आशीष शर्मा

ग्राम पंचायत मचवास के ग्राम – लिंगापनी में आज लाडली बहनों के साथ भोजन करते हुए लोकप्रिय विधायक आशीष शर्मा जी स्थानीय समस्याओं का निराकरण भी किया गया इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष राजेश जोशी जिला पंचायत सदस्य श्रीमती चिंताबाई संतोष काकड़िया अशोक जी पंचोली गोपाल गुर्जर जी कैलाश जी भी उपस्थित थे.. चाणक न्यूज़ इंडिया
