पत्रकारो के द्वारा समाजहित मे किये गये निस्वार्थ भाव के कार्यो को भुलाया नही जा सकता

0

………..प्रदीप पंसारी महोबा…….

हिंदी पत्रकारिता दिवस पर जिला प्रेस क्लब तथा संयुक्त मीडिया के तत्वाधान मे आयोजित शहर के तुलसी गेस्ट हाउस महोबा में आयोजित गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए हमीरपुर महोबा तिंदवारी के सांसद पुष्पेंद्र सिंह चंदेल ने कहा कि पत्रकारिता मुख्य रूप से समाजसेवा का कार्य है और विषम से विषम परिस्थितियो मे अपने कतव्र्यो से पत्रकार पीछे नही हटते। उन्होने कहा
कि देश प्रदेश के विकास मे पत्रकारिता की अहम भूमिका रही है आज जो भी देश प्रदेश के अंदर विकास की गति दिख रही है वह पत्रकारिता की अहम भूमिका है। पत्रकार समय- समय पर सरकारो तथा उनके जनप्रतिनिधियो को जनकल्याणकारी कार्यो का दर्पण दिखाने का कार्य करते रहते है ।पत्रकारो के द्वारा समाजहित मे किये गये निस्वार्थ भाव से कार्यो को भुलाया नही जा सकता।
पत्रकारिता मे कुछ लोग गिरावट आने की बात कहते है। तो उन्होने कहा कि लोकतंत्र के अन्य स्तभ भी अछूते नही है, परंतु जहाॅ चरित्रवान तथा ईमानदार लोगो को जिम्मेदारी मिली है वह अपने कर्तव्यो को निष्ठा तथा ईमानदारी के साथ निर्वाहन करने मे कोई चूक नही करते।
इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार सुधीर निगम बांदा ने सम्बोधित करते हुए कहा कि पत्रकारिता वह दर्पण है जिसके सामने आने से सभी के चेहरे बेनकाब हो जाते है। कोई कितनी भी कोशिश करे उसका रंग रूप और चरित्र पत्रकारिता रूपी दर्पण मे सामने आने पर आमजन मानस के सामने उजागर हो जाता है। इस मौके पर पत्रकारों को भी सम्मानित किया गया तो वही उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के इंटरमीडिएट में उत्तर प्रदेश के टॉपर शुभ चपरा को भी सम्मानित किया गया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed