आज खातेगांव विधानसभा क्षेत्र के भाजपा जन नेता कर्मयोगी भैया श्री संतोष मीणा जी ने प्रतिनिधि मंडल के साथ बैठक की

आज खातेगांव विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय भाजपा जन नेता कर्मयोगी भैया श्री संतोष मीणा जी ने प्रतिनिधि मंडल के साथ वल्लभ भवन भोपाल मंत्रालय विशेष कक्ष में मध्यप्रदेश के यशश्वी मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह जी चौहान से आत्मिक भेंट कर विस्तार पूर्वक चर्चा की माननीय मुख्यमंत्री जी आपके द्वारा प्राप्त स्नेह प्रेम की श्रृंखला सदैव बनी रहे हर क्षण जल के भांति मेरा जीवन हो जन सेवा में हो अर्पण !