दमोह पुलिस लिखी जीप पर घूम रहे सरपंच शंकर गौतम जिम्मेदारों को नही आ रहा नजर

पुलिस लिखी जीप पर घूम रहे सरपंच शंकर गौतम जिम्मेदारों को नही आ रहा नजर
दमोह पटेरा सरपंच शंकर गौतम ग्रामपंचायत निमरमुंडा लोगो के बीच अपनी धोस व भय पैदा करने के लिए मध्यप्रदेश पुलिस (POLICE) लिखी कार स्कार्पियो 4 वीलर गाड़ी का - अनाधिकृत रूप से कर रहे स्तेमाल जिसका रजिस्ट्रेशन नवम्बर MP04TA7188 है।
यह चुनाव के तुरंत बाद से ही कर रहे है पुलिश लिखी स्कार्पियो कार का उपयोग ताकि ग्राम की भोली भाली जनता पर अपना खोफ बनाये रखे व उसकी आढ़ में ग्रामपंचायत में भ्रस्टार कर सके।
लेकिन नियमानुसार किसी भी वाहन में वही व्यक्ति उस पद को लिखवाकर चल सकता है जो उस पद पर पदस्थ हो लेकिन न तो यह पुलिस में है ना ही इनके परिवार में कोई पुलिस विभाग में है तो यह कैसे पुलिस (POLICE) लिखी गाड़ी का इस्तेमाल कर सकते है। लेकिन जिम्मेदार अधिकारियो के द्वारा नही दिया जा रहा है ध्यान । यह सब घटना क्रम जिम्मेदार अधिकारियों के नाक के नी चे चल रहा है लेकिन कोई नही दे रहा है ध्यान ।
सरपंच शंकर गौतम प्रतिदिन दमोह से निमरमुंडा व पटेरा जनपद जाते है लेकिन कोई भी जिम्मेदार अधिकारी ने आज तक ध्यान नही दिया जिसका यह बहुत फायदा उठा रहे है और ग्रामीणों के साथ साथ अन्य अधिकारियों पर भी पुलिस लिखी गाड़ी की धौंस जमाकर अपना रुतवा दिखाते है। यह सब की वीडियो इन्ही के ग्राम निमरमुंडा में बने स्वयं के वेयर हाउस के CCTV कैमरे में भी रिकॉर्ड उपलब्ध है । जिस से अधिकारी चाहे तो यह देख सकते है कि शंकर गौतम प्रतिदिन किस गाड़ी से आते है व किस से जाते है ।
अब देखना होगा खबर प्रकाशित होने के बाद जिम्मेदार अधिकारियो के द्वारा शंकर गौतम सरपंच निमरमुंडा पर क्या कार्यवाही की जाती है।
उक्त मामले की जानकारी एसपी दमोह राकेश कुमार सिंह को भी भेजी गयी है।