चाणक्य न्यूज़ इंडिया फटाफट 10 बड़ी खबरे

अलमारी में खुद छुपाए 2.31 करोड़, 1KG सोना; CCTV खरीद घोटाले के थे पैसे
जयपुर में सचिवालय स्थित योजना भवन की सरकारी अलमारी से 2.31 करोड़ रुपए और एक किलो सोना मिलने के मामले में सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग (DOIT) के सिस्टम एनालिस्ट जॉइंट डायरेक्टर वेद प्रकाश यादव के खिलाफ एसीबी ने एफआईआर दर्ज कर ली है।
जयपुर कमिश्नरेट पुलिस ने यादव को शनिवार दोपहर हिरासत में ले लिया था। इसके बाद मामला करप्शन का होने के चलते एसीबी को दिया गया।
इसी के साथ पुलिस ने आरोपी को भी एसीबी के सुपुर्द कर दिया। खास बात है कि सीसीटीवी की खरीद में किए भ्रष्टाचार की ये रकम, सीसीटीवी में ही कैद हो गई।
कमिश्नरेट की एक टीम ने कल देर रात एसीबी मुख्यालय पहुंच कर रिश्वत के 2 करोड़ 31 लाख रुपए की जानकारी एसीबी के अधिकारियों को दी।
इस दौरान एक सीसीटीवी फुटेज भी दिया गया। इस फुटेज में वेद प्रकाश यादव 8 मई 2023 को आलमारी में पैसों से भरा बैग छिपाते हुए दिखाई दे रहा है।
सीसीटीवी में साफ दिखाई दे रहा है कि ड्यूटी ओवर होने के बाद वेद प्रकाश कंधे पर लैपटॉप का बैग लेकर बेसमेंट में गया। आलमारी का ताला खोलकर बैग रखा।
फिर वहां से निकल गया। यह वही आलमारी है, जिससे पुलिस को 2.31 करोड़ रुपए और एक किलो सोना मिला।
