छतरपुर शहर के थाना कोतवाली छेत्र में सरेआम युवक को मारी गोली

सरेराह युवक को मारी गोली पठापुर तिराहे की घटन
छतरपुर// छतरपुर शहर के थाना कोतवाली छेत्र में सरेआम युवक को मारी गोली, युवक के पेट में लगी गोली, गोली लगने का सीसीटीवी फुटेज हो रहा वायरल, कोतवाली थाना क्षेत्र के अंजनी ट्रांसपोर्ट के सामने की घटना। पिस्टल की मैगजीन मौके पर पड़ी मिली, युवक गोली लगने के बाद हमलावरों से संघर्ष करता दिख रहा। पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर घायल के बयानों के आधार पर कार्यवाही की बात की घायल का जिला चिकित्सालय में इलाज जारी कमर के पास लगी दो गोलियां
चाणक्य न्यूज इंडिया से विशेष संवाददाता अनुरुद्ध मिश्रा