तीसरे नंबर पर आकर क्या चौथी बार सरकार बनाएगी JDS:BJP या कांग्रेस; हंग असेंबली में किससे गठबंधन की उम्मीद

आज कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजे आएंगे। 10 में से 5 एग्जिट पोल कर्नाटक में हंग असेंबली की भविष्यवाणी कर रहे हैं। यानी एक बार फिर JDS के किंगमेकर बनने की उम्मीद है। तीसरे नंबर पर आकर JDS पहले भी 3 बार सरकार बना चुकी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नतीजों से पहले ही कांग्रेस और बीजेपी दोनों ने JDS के साथ गठबंधन के संकेत दिए हैं।