तमंचा फैक्ट्री का भंडाफोड़ दर्जनों तमंचे बरामद 6 अभियुक्त गिरफ्तार
जनपद मुजफ्फरनगर के थाना चरथावल पुलिस एवं एस0ओ0जी0 की संयुक्त टीम द्वारा अवैध शस्त्र फैक्ट्री जब्त की गयी । 06 शस्त्र तस्कर अभियुक्त पुलिस ने मौके से गिरफ्तार किये जिनके कब्जे से भारी मात्रा में बने-अधबने अवैध शस्त्र एवं शस्त्र बनाने के उपकरण भी बरामद किये गए
VO = जनपद मुजफ्फरनगर में अवैध शस्त्र निर्माण एवं शस्त्र तस्करों के विरुद्ध मुज़फ्फरनगर पुलिस का अभियान चल रहा है जिसके अंतर्गत थाना चरथावल पुलिस व एस0ओ0जी0 की संयुक्त टीम द्वारा दिनांक 02.05.2023 को खुसरोपुर रोड पर बन्द पडे भट्टे से अवैध शस्त्र फैक्ट्री को जब्त करते हुए 06 शस्त्र तस्कर अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से भारी मात्रा में बने/अधबने अवैध शस्त्र व शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किए गए। अभियुक्तगण की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना चरथावल पुलिस द्वारा आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस द्वारा प्रारम्भिक पूछताछ के दौरान अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि हम लोग स्थान बदल-बदल कर अवैध शस्त्रों का निर्माण करते हैं व आस-पास के क्षेत्रो व जनपदों मे मांग के अनुसार 05-10 हजार रूपये में अवैध शस्त्रों की सप्लाई करते है।
पुलिस ने अभियुक्तगण इकबाल पुत्र सुलेमान निवासी ग्राम तितावी थाना तितावी, मुजफ्फरनगर।
गोपाल पुत्र रूला निवासी ग्राम बढीवाला थाना छपार, मुजफ्फरनगर। सुभाष पुत्र कालूराम निवासी ग्राम शाहपुर, मुजफ्फरनगर। इरफान पुत्र इनाम निवासी ग्राम कैली थाना दौराला जनपद मेरठ।गोपाल सिंह पुत्र रघुवीर सिंह निवासी ग्राम नंगला अजडी थाना फलावदा जनपद मेरठ।जयपाल पुत्र भरतू निवासी ग्राम नंगली थाना दौराला जनपद मेरठ। को गिरफ्तार किया गया
वही पुलिस ने बदमाशो से 27 तमंचा मय 05 जिंदा व 17 खोखा कारतूस 315 बोर। 01 तमंचा मय 04 जिंदा व 20 खोखा कारतूस 12 बोर।02 पौनिया बरामद की गई
गिरफ्तार बदमाशो पर दर्जनों मुकदमे दर्ज है