हायर सेकंडरी स्कूल ब्रजपुरा के मास्टर और प्रभारी प्राचार्य कलेक्टर के आदेशों का कर रहे उलंघन

टाइम पर नही पहुंचते स्कूल ,समय 7:30 का मगर खुलता है 9 बजे
छतरपुर के पास ब्रजपुरा हायर सेकंडरी स्कूल का मामला सामने आया है जहा पर टीचर और प्रभारी प्राचार्य अवधेश तिवारी जी अपनी मन मर्जी के अनुसार स्कूल पहुंचते हे स्कूल खुलने का समय कलेक्टर छतरपुर के आदेश अनुसार सुबह 7:30 का हे लेकिन आज जब मीडिया के कुछ लोग सुबह 8 बजे शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल बृजपुरा पहुंचे तो स्कूल के गेट पर ताला पड़ा मिला 1 टीचर और मेडम मिले जो बाहर बैठे हुए थे लगभग 9 बजे करीब स्कूल प्राचार्य अवधेश तिवारी जी का आगमन हुआ इस लेट लतीफी के बारे में उनसे जानना चाहा तो गोल मोल जवाब देते नजर आए साथ ही जब प्राचार्य कक्ष का अवलोकन किया तो पूरे भवन में किसी भी महापुरुष की कोई फोटो तक कही नजर नहीं आई सवाल पूछने पर अवधेश तिवारी जी ने कहा की फोटो कुछ दिनों पहले चोरी हो गई हे देखना अब ये हे की खुलेआम कलेक्टर के आदेशों का उलंघन करने पर प्रशासन क्या कार्यवाही करता है
चाणक्य न्यूज इंडिया ब्यूरो प्रमुख मुकेश गौतम