लूट की वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपी गिरफ्तार ₹40000 बरामद
छतरपुर // छतरपुर जिले के बमीठा थाना क्षेत्र में हुई लूट की घटना का पुलिस कर सकती है खुलासा बमीठा थाना छेत्र के मझोटा निवासी राहगीर दरबारी पटेल से पथरगुवा गांव के पास बदमाशों ने की थी ₹40000 की लूट । छतरपुर पुलिस अधीक्षक अमित सांघी द्वारा आरोपियों पर की गई थी ₹5000 इनाम घोषित आरोपी राजाभैया और दीनदयाल यादव नामक आरोपी गिरफ्तारउप पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह के मार्गदर्शन में खजुराहो एसडीओपी मनमोहन बघेल थाना प्रभारी पीआर डावर ने टीम गठित कर आरोपियों को धर दबोचाआरोपियों को पुलिस रिमांड में लेकर पूछताछ जारी हो सकता है और भी कई खुलासे