भगवान परशुराम के प्रकट्योत्सव पर निकली विशाल शोभायात्रा

0

भगवान परशुराम के प्रकट्योत्सव पर निकली विशाल शोभायात्रा

उमरिया पान कटनी
रिपोर्टर गजराज सिंह ठाकुर

उमरिया पान में आज भगवान परशुराम के प्रकट्योत्सव पर विशाल शोभा यात्रा निकाली गई।शोभायात्रा का जगह जगह स्वागत किया गया शोभा यात्रा बड़ी माई मंदिर से प्रारंभ होकर झंडा चौक, अथैया मोहल्ला, सोनी मोहल्ला, कटरा बाजार, आजाद चौक, न्यू बस स्टैंड, झंडा चौक, बड़ी माई मंदिर में समापन में हुई । शोभायात्रा में संसद प्रतिनिधि पद्मेश गौतम, सरपंच अटल ब्यौहार, जनपद सदस्य शैलेंद्र पौराणिक, मंडल अध्यक्ष गोविंद प्रताप सिंह, राजेश ब्यौहार, विजय दुबे, पंकज तिवारी, आशुतोष मिश्रा, बड़ी संख्या में ब्राह्मण समाज उपस्थित रहा।

https://youtu.be/tjT1a_6b6TQ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *