उत्तर- प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद महाराजगंज को 28 अरब की दी सौगात
कुल 144 परियोजनाओं का लोकार्पण और 914 का शिलान्यास किए
3D मॉडल से प्रदर्शित होंगी 6 बड़ी योजनाएं
बड़ी परियोजनाओं में इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट का निर्माण बहुउद्देशीय हब राष्ट्रीय राजमार्ग मेडिकल कॉलेज जल जीवन मिशन व महराजगंज से जुड़ी पर्यटन सुविधा
एक अरब की लागत से बनेगा बैकुंठपुर बिजली उपकेंद्र
2 अरब की लागत वाली 250 किलोमीटर से अधिक बनेंगी सड़कें
19 करोड़ की लागत वाली सिंचाई विभाग की 5 परियोजनाएं
25 करोड़ की लागत वाली 11 परियोजनाएं लगभग तीन करोड़ की लागत वाला मनरेगा पार्क व खेल मैदान
दो करोड़ की लागत से निकायों में हुए पाइपलाइन विकास कार्य
80 लाख की लागत वाला जिला होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी दफ्तर
इन परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास
18 अरब से अधिक लागत की 686 पाइप पेयजल परियोजनाएं
2 अरब से अधिक कि सड़कों से जुड़ी परियोजनाएं
35 करोड़ की लागत वाले नदी के किनारे तट बंधों पर सुरक्षात्मक कार्य
25 करोड़ की लागत वाले पर्यटन विकास से जुड़े कार्य
25 करोड़ की लागत वाले थानों में हॉस्टल बैरक निर्माण का कार्य
दो करोड़ की लागत से निकायों में वाटर प्लांट की स्थापना कल्याण मंडप गौशाला निर्माण का कार्य
16 करोड से सोहगी बरवा में लेपर्ड रेस्क्यू सेंटर इको टूरिज्म का कार्य
महराजगंज भ्रमण पर आए उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद वासियों को बहुत बड़ी सौगात दिया, जिसका लाभ सीधे आम जनमानस को मिलेगा वही 914 परियोजनाओं के शिलान्यास से बड़ी संख्या में लोगों के मुश्किलों को दूर किए जाने की कवायद भी शुरू हो जाएगी ।
महाराजगंज
गिरिजानन्द शर्मा ब्यूरो हेड