लखीमपुर खीरी।गन्ने के खेत में मिले नर कंकाल के अवशेष
गन्ने के खेत में मिले नर कंकाल के अवशेष।
लखीमपुर खीरी।
शाहिद खान।
गन्ने के खेतों में नर कंकाल के अवशेष मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है जिसकी जानकारी मिलने पर आनन-फानन में मौके पर पहुंची पुलिस ने अवशेषों को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
आपको बतादे नीमगांव थाना क्षेत्र के कोटरी गांव स्थित गन्ने के खेतों में नर कंकाल के अवशेष पड़े दिखाई दिए जिसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी,सूचना मिलते ही आनन-फानन में स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर नर कंकालों के अवशेषों को अपने कब्जे में ले लिया ।वही अवशेषों के साथ साथ खून से सने कपड़े और चप्पल भी मिलने की बात बताई जा रही है साथ ही यह भी बताया जा रहा है कि इससे पूर्व भी इसी गन्ने के खेतों में और भी नर कंकालों के अवशेष पड़े मिले थे । उधर धर्मापुर गांव के निवासी भोगराम ने कपड़े व चप्पलों को देखकर अपनी पत्नी राजरानी का नर कंकाल होने की बात कही है।जानकारी देते हुए भोगराम ने बताया कि उसकी पत्नी राजरानी करीब दो माह पहले मायके गई थी लेकिन वह मायके नहीं पहुंची जिसकी काफी खोजबीन की गई लेकिन राजरानी का कहीं पता नहीं चल पाया है जिसके बाद उन्होंने नीमगांव थाने पहुंचकर गुमशुदगी भी दर्ज कराई थी । उधर नर कंकाल मिलने की जानकारी मिलते ही मौके पर क्षेत्राधिकारी मितौली सुबोध कुमार जायसवाल पहुंचे जहां पर उन्होंने जांच पड़ताल की उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि फिलहाल मिले अवशेषों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया गया है।साथ ही जब तक पोस्टमार्टम रिपोर्ट व डीएनए और आरएनए रिपोर्ट नहीं आ जाती है तब तक कुछ भी कह पाना मुश्किल होगा कि आखिर या नर कंकाल किसका है।