गोहद नगर से रोगटे खडे कर देने वाला मामला सामने आया है

0

गोहद नगर से रोगटे खडे कर देने वाला मामला सामने आया है जहाँ राजकुमारी की शादी आज से छैः वर्ष पूर्व राहुल वाथम के साथ हुई थी जिससे दो वच्चियो का जन्म हुआ । दो वर्ष पूर्व पीडिता का पति उसे छोडकर अन्य जगह अन्य औरत के साथ रहने लगा और कहने लगा कि तुम मेरे भाईयो के साथ रहो और अब आऐ दिन पीडिता के तीन देवर शारीरिक शोषण करने के लिऐ पीडिता की मारपीट करते है और गलत नजर से देखते हुऐ छेडछाड करते है । गरीबी मे मजदूरी करती माँ अपनी वच्चियो का पालन पोषण करे या हैवान वने देवरो से अपनी इज्जत वचाऐ पुलिस थाना गोहद की निष्क्रियता से अभी तक महिला को न्याय नही मिल सका ना ही अपराधियों को दण्ड अब देखना है आगे प्रशासन क्या करता है

https://youtu.be/rK0SuYpukrs

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *