फर्जी आधार कार्ड बनाने वाले 02 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

0
https://youtu.be/A1Skfqan3WI

क्राइम ब्रांच व थाना गिलौला पुलिस ने फर्जी आधार कार्ड बनाने वाले 02 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, आधार कार्ड बनाने में प्रयुक्त होने वाले इलेक्ट्रॉनिक उपकरण सहित अन्य सामग्री बरामद, 02 मोटरसाइकिल भी सीज

  पुलिस अधीक्षक सुश्री प्राची सिंह द्वारा जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक श्री प्रवीण कुमार यादव क्षेत्राधिकारी इकौना श्री संतोष कुमार के कुशल निर्देशन मे थानाध्यक्ष गिलौला मय क्राइम ब्रांच पुलिस टीम लेंगडी गूलर पर मौजूद थे तभी मुखबिर द्वारा सूचना मिली की 02 व्यक्ति कटार गांव में फर्जी आधार कार्ड बना रहे हैं, इस सूचना पर विश्वास करते हुए पुलिस टीम द्वारा लेंगडी गूलर से कटार गांव जा रहे थे कि कटार गांव से पहले नहर की पटरी पर पहुंचे तो 02 व्यक्ति अलग-अलग मोटरसाइकिल से आते हुए दिखाई दिए मुखबिर द्वारा इशारा करने पर उन्हें रोकने की कोशिश की गई तो वह मोटरसाइकिल छोड़कर भागने लगे जिन्हें पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर प्राथमिक विद्यालय कटार के पास पकड़ लिया गया। दोनों व्यक्तियों से पूछताछ की गई तो एक ने अपना नाम सुधाकर मिश्रा पुत्र राम तेज मिश्रा निवासी रामपुर पैड़ा थाना गिलौला जनपद श्रावस्ती तथा दूसरे ने अपना नाम शिवपूजन पुत्र राम अभिलाष नि0 लाल नगर धरसवा थाना कोतवाली देहात जनपद बहराइच बताया। इनके कब्जे से फर्जी आधार कार्ड बनाने में प्रयोग किए जा रहे उपकरणों की बरामदगी की गई तथा मौके से बरामद 02 मोटरसाइकिल 1.स्प्लेन्डर (UP40 AX 8247 ) 2. सुपर स्प्लेन्डर (UP 46 L 7680) को सीज किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर अभियुक्तगण के विरुद्ध थाना गिलौला पर मुकदमा अपराध संख्या 46/ 2023 धारा 419, 420 भादवि में अभियोग पंजीकृत किया गया।

घटना का संक्षिप्त विवरण-
गिरफ्तार अभियुक्त गणों द्वारा दूसरे की आईडी का इस्तेमाल करते हुए अंगूठे का क्लोन बनाकर गांवों में जाकर फर्जी आधार कार्ड बनाया जा रहा था। इनके कब्जे से फर्जी आधार कार्ड बनाने से संबंधित इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के साथ अन्य सामग्री बरामद की गई।

बरामदगी:-
01 अदद रवर का थम्बक्लोन, 01 अदद प्लास्टिक का बाय़ो मैट्रिक , फिंगर स्कैनर, 01 अदद रजिस्टर आधार इनरोलमेन्ट चिल्ड्रेन, 01 अदद रजिस्टर्ड आईडी, 01 अदद मोबाइल सैमसंग, 02 अदद मोबाइल बैट्री, 44 अदद इण्डिया पोस्ट पेमेन्ट बैंक कार्ड मय बारकोड सहित, 01 अदद बुकलेट चाइल्ड इनरोलमेन्ट तथा 25 अदद आधार कार्ड तथा 02 मोटर साइकिल सीज की गई।

गिरफ्तार अभि0 का नाम पताः-

  1. सुधाकर मिश्रा पुत्र रामतेज मिश्रा नि0 रामपुरपैड़ा थाना गिलौला जनपद श्रावस्ती
  2. शिवपूजन पुत्र राम अभिलाष नि0 लालनगर धरसवा थाना कोतवाली देहात जनपद बहराइच
    पाण्डेय थाना गिलौला जनपद श्रावस्ती ।
  3. उ0नि0 श्री जयवेन्द्र कुमार उत्तम थाना गिलौला जनपद श्रावस्ती ।
  4. हे0का0 जलालुद्दीन थाना गिलौला जनपद श्रावस्ती ।
  5. का0 कृष्णकान्त वर्मा थाना गिलौला जनपद श्रावस्ती ।
  6. का0 सचिन शर्मा थाना गिलौला जनपद श्रावस्ती। जनपद श्रावस्ती से सतीश दुबे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *