रोटरी क्लब ने बांटी व्हीलचेयर

0

रोटरी क्लब ने बांटी व्हीलचेयर

रोटरी क्लब मुज़फ्फरनगर मिडटाउन द्वारा SKB Aarogyam Hospital, Jansath Road, Om Paradise, मुज़फ्फरनगर में 20 Wheelchair वितरित की गयी I जिसके मुख्या अतिथि DG डी के शर्मा और विशिष्ट अतिथि भारत अग्रवाल (के के डुप्लेक्स ) रहे I मुख्या अतिथि और विशिष्ट अतिथि दोनों ने अपने सम्बोधन में क्लब के कार्यो की प्रशंसा की I क्लब अध्यक्ष अंकित मित्तल ने बताया की रोटरी क्लब मुज़फरनगर मिडटाउन द्वारा ये व्हीलचेयर विभिन्न लाभार्थियों को दी जा रही हैं जिससे वे लाभान्वित होंगे। उन्होंने कहा कि रोटरी क्लब मुज़फ़्फ़रनगर मिडटाउन समाज के हित में अनेक कार्य करता है और आगे भी करता रहेगा I कार्यक्रम के प्रोजेक्ट चेयरमैन रो अंकुर गोयल और रो राजन सिंघल रहें I वरिष्ठ रोटेरियन रो सुनील अग्रवाल ने बताया की क्लब ये व्हीलचेयर उन लोगो को दी जा रही है जो आने जाने में असमर्थ हो जिससे रोटरी को एक पब्लिक इमेज बन जाये I इस कार्यक्रम में SKB Aarogyam Hospital के निदेशक अभिनव सुशील एवं उनके समस्त स्टाफ का विशेष योगदान रहा I इस कार्यक्रम में रो उमेश कुमार गोयल, रो आकाश बंसल, रो परमिंदर, रो० राजकुमार, गौरव गोयल कोषाध्यक्ष, रो आर सी मिश्रा, रो राकेश राठी, रो मोहन लाल, रो पवन गोयल, डा कमल गुप्ता, रो अरविन्द गर्ग, रो भुवनेश गुप्ता, रो कौशल कृष्ण, शैलेंदर, विनय सिंघल, संजीव बंसल खुर्जा उपस्थित रहे I क्लब सचिव रो सुशोभ बिंदल ने आने वाले सभी रोटेरियन साथियो का आभार व्यक्त किया।

सुनील अग्रवाल( अध्यक्ष रोटरी क्लब)

https://youtu.be/71HCr1z5mAo

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *