जोधपुर शीतला माता मेले में पहुंची महिलाओं की गैर नाचते गाते हुए

जोधपुर शीतला माता मेले में पहुंची महिलाओं की गैर नाचते गाते हुए
संभाग हेड धीरेन्द्र भाटी
महिलाओ ने शीतला माता के दरबार मे दर्शन किए और पूरे विश्व में शांति रहे कोई भी आपदा दूर रहे उसके लिए प्रार्थना की गई लगभग 65 महिलाओं का जत्था इस गैर में शामिल हुआ और बड़े ही धूमधाम के साथ माता के दरबार में दर्शन कर शुभ मंगल की कामना कर के सब अपने अपने निवास स्थान पर पहुंची श्रीराम व्यामशाला ने सभी महिलाओं का माला पहनाकर स्वागत किया, पवन पुत्र व्यामशाला, ओम दल, सेन समाज, शीतला माता मंदिर कमेटी ने विजय रामावत को साफा पहनाकर और सभी गैर की महिलाओं को चुनरी ओढ़ाकर स्वागत किया ।
नाथ समाज प्रजापत समाज गोस्वामी परिवार अग्रवाल समाज और समाज दमामी समाज, और कई समाजसेवी संस्थाओं ने गैर पर फूल बरसा कर उनका सम्मान किया ।
इस गैर के मुख्य संयोजिका श्रीमती पिंकी सोनी एवं श्रीमती रेखा पंवार
सहयोगी मुरली पेशवा मंगला गौरी दवे ललिता बोहरा पुष्पा चुकी लीला संजू शांति प्रजापत सरोज देवड़ा चांद कंवर भावना पवार सुमन प्रजापत गोदावरी गुगलिया गोमती संतोष तुलसी सोनी रेखा पुष्पा पवार भावना बोहरा विजयलक्ष्मी सेन वह वयोवृद्ध नैनी बाई व पवन देवड़ा इस महिला खेल और कई महिलाएं शामिल हुई ।