अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्त का सफ्लायर गिरफतार
अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्त का सफ्लायर गिरफतार
रिपोर्टर धीरेन्द्र भाटी
पुलिस आयुक्त जोधपुर के आदेशानुसार अवैध मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही
अभियान के दौरान पुलिस उपायुक्त जोधपुर पूर्व व अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोधपुर पूर्व के निर्देशन
व सहायक पुलिस आयुक्त मण्डोर के सुपरविजन में थानाधिकारी बुद्वाराम मय जाब्ता
श्रवणकुमार नानकराम द्वारा अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्त के तस्कर को गिरफ्तार
किया गया।
पुलिस थाना मथानिया मे
वाछित मुलजिम मेकाराम पुत्र भगवानराम जाति विश्नोई उम्र 37 वर्ष निवासी बासनी डावरा पुलिस थाना खेडापा
जिला जोधपुर बाद वाका फरार चल रहा था जिसका धारा 37 पुलिस एक्ट के तहत गिरफ्तारी वारण्ट भी जारी
करवाया गया जिसको आज थानाधिकारी बुद्वाराम जाब्ता श्रवणकुमार
नानकराम द्वारा सकलित आसुचना व विकसित मुखबिर तन्त्र से अवैध मादक पदार्थ
डोडा पोस्त के तस्कर को दस्तीयाब कर गिरफ्तार किया गया। जिससे अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्त खरीद फरोक्त
के सम्बन्ध मे गहनता से पुछताछ की जा रही
अवैध तलवार लहराने के मामले प्रकरण दर्ज 01 आरोपी गिरफ्तार |
रिपोर्टर धीरेन्द्र भाटी
पुलिस आयुक्त जोधपुर रविदत्त गौड़ आईपीएस व पुलिस उपायुक्त जोधपुर
पश्चिम गौरव यादव आईपीएस के निर्देशानुसार व अतिरिक्त पुलिस आयुक्त हरफूलसिंह
आरपीएस व सहायक पुलिस आयुक्त चकृव्रतिसिंह आरपीएस के सुपरविजन में
जोगेन्द्रसिंह निरीक्षक पुलिस थानाधिकारी के नेतृत्व में थाना पर टीम गठित की जाकर टीम द्वारा
लगातार कडी मेहनत व लगन से कार्य करते हुए आसूचना संकलन की जाकर मुखबीर की
सूचना पर मथुरादास माथुर अस्पताल के सामने एक युवक तरूणसिंह उर्फ बाबुसिंह अवैध
हथियार (तलवार ) लहराते हुए घुमता पाया गया जिस पर आर्म्स एक्ट में दर्ज कर अनुसंधान जारी है।
टीम के सदस्य :
जोगेन्द्रसिंह चौधरी थानाधिकारी पुलिस थाना शास्त्री नगर
प्रहलादराम उपनिरीक्षक पुलिस थाना शास्त्रीनगर पश्चिम।
कमलेश कुमार पुलिस थाना शास्त्रीनगर पश्चिम।. लाखाराम पुलिस थाना शास्त्रीनगर
नेमाराम पुलिस थाना शास्त्रीनगर पश्चिम
मुलजिम :
तरूणसिंह उर्फ बाबुसिंह पुत्र राजेन्द्रसिंह जाति रावणा राजपुत उम्र 24 वर्ष
निवासी श्याम ठेके के सामने मसूरिया पुलिस थाना देवनगर जोधपुर हाल
भोमियाजी कॉलोनी सांगरिया पुलिस थाना बासनी जोधपुर
तलवार से हमला कर हाथ काटने के मामले में फरार 02 मुख्य आरोपी गिरफ्तार ।
रिपोर्टर धीरेन्द्र भाटी
जोधपुर पुलिस थाना शास्त्रीनगर द्वारा प्रदीपसिंह पुत्र मनोहरसिंह सिसोदिया जाति राजपूत उम्र 26 वर्ष
निवासी प्लॉट नम्बर 127 गली नं. 02 इसाईयों का कब्रिस्तान पीएस शास्त्रीनगर जोधपुर ने उपस्थित
थाना होकर एक लिखित रिपोर्ट पेश वक्त करीब 8 बजे हमारे घर के बाहर
तीन मोटरसाईकिल पर सवार होकर राहुल मीणा, अजय सरगरा, शनी, अजय सरगरा व संदीप बिहारी
एवं तीन चार अन्य हाथ में तलवार व लाठिया लेकर घर में प्रवेश कर मेरे पिताजी के साथ दरवाजा
तोडकर मारपीट की मेरे पिताजी के हाथ काटकर पन्जा अलग कर दिया व अन्य जगह गम्भीर चोटे
आयी मेरे भाभाजी दिपसिखा के साथ भी मारपीट की कपडे फाड दिये मेरे मम्मी के भी चोटे आयी मैने
व मेरी मम्मी ने व भाभाजी ने बिच बचाव कर छुडाया बाद में लोगों की भीड होने पर एक मोटरसाईकिल
व एक मोबाईल फोन Redme कम्पनी का मोका पर छोड़कर भाग गये मेरी भाभीजी का
मोबाईल विवो कम्पनी का लेकर चले गये जिस
आयुक्त जोधपुर रविदत्त गौड़ आईपीएस व पुलिस उपायुक्त जोधपुर पश्चिम
गौरव यादव आईपीएस के निर्देशानुसार व अतिरिक्त पुलिस आयुक्त हरफूलसिंह आरपीएस व
सहायक पुलिस आयुक्त चकृव्रतिसिंह आरपीएस के जोगेन्द्रसिंह निरीक्षक पुलिस
थानाधिकारी के नेतृत्व में थाना पर टीम गठित की गई जिस पर टीम द्वारा लगातार कडी मेहनत व
लगन से कार्य करते हुए आसूचना संकलन की जाकर मुखबीर की सूचना पर मुख्य आरोपीयान 1. राहुल
मीणा एवं 2. संजयसिंह उर्फ शन्नी को आज को दस्तयाब कर बाद पूछताछ प्रकरण
में वारदात करना स्वीकार किये जाने पर गिरफ्तार किये गये। जिससे प्रकरण हाजा में अनुसंधान जारी
टीम के सदस्य : जोगेन्द्रसिंह चौधरी थानाधिकारी पुलिस थाना शास्त्री नगर जोधपुर |
तेजाराम पुलिस थाना शास्त्री नगर
मजीदखां पुलिस थाना शास्त्री नगर जोधपुर
कमलेश कुमार पुलिस थाना शास्त्रीनगर
मांगीलाल पुलिस थाना शास्त्रीनगर
लाखाराम पुलिस थाना शास्त्रीनगर
राहुल मीणा पुत्र शिवराम जाति मीणा उम्र 21 साल निवासी गांव सितारा पुलिस थाना कुम्हेर
जिला भरतपुर हाल मकान रेल्वे वक्शॉप कॉलोनी पुलिस थाना शास्त्रीनगर
संजयसिंह उर्फ शन्नी पुत्र मोहनसिंह जाति राजपूत उम्र 23 साल निवासी गांव सिलारी पुलिस
थाना बिलाड़ा जोधपुर ग्रामीण हाल डी / 8 / सी आरपीएफ कॉलोनी पुलिस थाना रातानाडा जिला
जोधपुर