शाहजहांपुर में किन्नर और उसके साथियों की गुंडई का मामला सामने आया

स्लग – डॉक्टर को पीटा
एंकर – शाहजहांपुर में किन्नर और उसके साथियों की गुंडई का मामला सामने आया है। यहां किन्नर और उसके साथियों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर और स्टाफ के स्टाफ को जमकर पीटा। घटना के बाद मेडिकल स्टाफ ने कार्य बहिष्कार करके कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है। घटना पुवायां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की है। जहां दो पक्षों के मारपीट के बाद घायल पहुंचे थे। बताया जा रहा है गुड्डू नाम का किन्नर अपने साथियों के साथ समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचा और डॉक्टर पर फर्जी रिपोर्ट बनाने का दबाव बनाने लगा। इंकार करने पर गुड्डू किन्नर ने अपने साथियों के साथ मिलकर डॉक्टर स्टाफ को जमकर पीटा। दबंग गुड्डू किन्नर इससे पहले भी कई लोगों के साथ मारपीट कर चुका है। पिटाई के बाद स्टाफ और डॉक्टर ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सभी सेवाएं ठप कर दी। मेडिकल स्टाफ का कहना है कि जब तक दबंग किन्नर गुड्डू की गिरफ्तारी नहीं हो जाती वह मेडिकल का कोई काम नहीं करेंगे।
बाइट – राम कुमार, मेडिकल ऑफिसर
सुभाष सिंह जिला संवाददाता
शाहजहांपुर