साउथ बलण्डा में दोल पूर्णिमा पालन:-

साउथ बलण्डा में दोल पूर्णिमा पालन:-
अंगुल जिले के तालचेर प्रखंड के साउथब्लैंड में पवित्र दोहरी पूर्णिमा मनाई गई है । इस अवसर पर आयोजित गौड़ीय परंपरा के अनुसार दोआ मंडप में आयोजित सजावट के बीच ठाकुर की डू विबा के संगीत एवं गौड़वाड़ी नृत्य के माध्यम से भ्रमण कर ठाकुर का पूजन किया गया । अंत में गौड़बाड़ी नृत्य प्रस्तुत किया गया।
जिले रिपोर्टर श्री मनोरंजन गडनाइक के रिपोर्ट।
चाणक्य न्यूज इंडिया, अंगुल, ओडिशा।